Friday 15 May 2020

#32 Best Hindi Quotes of Life-I || जीवन के सुविचार ||


Truth of Life-1

जब एक रोटी के चार टुकड़े हो,
ओर खाने वाले पाँच....,
तब “मुझे भूख नहीं लगी है”
ऐसा कहने वाली
सिर्फ माँ होती है
 Mother's Day



Truth of Life-2


किसी से उम्मीद किए बिना,

उसका अच्छा करो, क्योकि

किसी ने कहा है,

“जो लोग फूल बेचते है,

उनके हाथो मे खुशबू
अक्सर रह जाती है ।” 
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-3


यह जरूरी तो नहीं कि

इंसान हर रोज़ मंदिर जाए,

बल्कि

कर्म ऐसे होने चाहिए कि

इंसान जहाँ भी जाए,
मंदिर वही बन जाए । 

 Best Hindi Quotes

Truth of Life-4


एक बेहतरीन इंसान,

अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,

वरना अच्छी बाते तो दीवारों पर भी लिखी होती है । 

 Best Hindi Quotes


Truth of Life-5



हमेशा इन ब्रांडेड चीजों का उपयोग करे :

होंठो के लिए “सत्य”

आवाज़ के लिए “प्रार्थना”

आँखों के लिए “दया”
हाथों के लिए “दान”
हृदय के लिए “प्रेम”
चेहरे के लिए “हंसी”
और
बड़ा बनने के लिए “माफ़ी”
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-6



संघर्ष करते हुये मत घबराना,

“क्योकि संघर्ष के दौरान ही

इंसान अकेला होता है,

सफलता के बाद तो
सारी दुनिया साथ होती है ।” 
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-7


खुद पर सदा विश्वास रखो 

“आत्मविश्वास”

ऊर्जा व उत्साह देता है,

सम्मान दिलाता है,

गर्व महसूस कराता है,
आत्मविश्वास काबिलियत की पहली सीढ़ी है । 
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-8


इस संसार में 

सबसे बड़ी संपत्ति बुद्धि,

सबसे अच्छी हथियार धेर्य,

सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास,

सबसे बढ़िया दवा हंसी,
और
आश्चर्य की बात कि
ये सब निशुल्क है ।”
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-9


कठिनाइयां जीवन के लिए

बहुत ही जरूरी होती है,

सफलता का आनंद

इसके बिना उठाया ही

नहीं जा सकता । 
 Best Hindi Quotes

Truth of Life-10


संबंध और पानी एक समान होते हैं

ना कोई रंग, ना कोई रूप,

पर फिर भी जीवन के

अस्तित्व के लिए,

सबसे महत्वपूर्ण”। 
 Best Hindi Quotes

No comments:

Post a Comment

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...