Friday 5 June 2020

#35 Best Hindi Quotes of Life-III || जीवन के सुविचार ||

ज़िंदगी हमेशा एक नया मोका देती है,

सरल शब्दो मे उसे “आज” कहते है ।


**************************

उनके साथ जरूर रहो,

जिनका “वक़्त” खराब है,

 पर....

उनका साथ छोड़ दो,

जिनकी “नियत” खराब है । 

**************************

भगवान न दिखाई देने वाले “माता-पिता” है,

जबकि माता-पिता दिखाई देने वाले “भगवान” है,

इसलिए,

पहले उस भगवान की “भक्ति” करे,

जो दिखाई देते है , बाद मे उस भगवान की,

जो दिखाई नहीं देते । 

**************************

हमारा व्यवहार गणित के उस

“शून्य” की तरह होना चाहिए, 

जो स्वयं कुछ कीमत नहीं  रखता,

लेकिन दूसरों के साथ जुडने पर,

उसकी कीमत बढ़ जाती है । 

**************************


मनुष्य की वर्तमान स्थिति देख कर,

उसके भविष्य का “उपहास” मत उड़ाओ,

क्योकि समय मे इतनी शक्ति होती है,

की...

“वो एक मामूली से कोयले को भी,

धीरे-धीरे हीरे मे बदल देता है ।”

**************************

अच्छे समय से ज्यादा,

अच्छे इंसान से रिस्ता रखो,

क्योकि….

अच्छा इंसान, अच्छा समय ला  सकता है,

लेकिन अच्छा समय,

अच्छा इंसान नहीं ला सकता ।

**************************

ज़िंदगी मे अपने बड़ो से,

प्रणाम करना सीखिये,

कहा जाता है की,

प्रणाम, परिणाम बदल देता है । 

**************************

ऐसा जीवन जियो कि,

अगर कोई आपकी बुराई भी करे,

तो कोई उस पर विश्वास न करे।

**************************

“कोई भी चीज़ अपने कमाए हुये पैसो से खरीदो, 

“शौक” अपने आप कम हो जाएंगे ।” 

**************************

पेड़ कि डाल हिलने पर भी,

पक्षी नहीं घबराता,

क्योकि….

उसे डाल पर नहीं,

अपने पंखो पर भरोसा होता है।  

**************************



SHARE ON:

No comments:

Post a Comment

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...