Tuesday 26 November 2019

#06 किसान की बोरिंग-एक लक्ष्य सफलता के बराबर है





क्या आपको आपका लक्ष्य मिल नहीं रहा है तो आप को यह जरूर सोचना चाहिए की ऐसा तो नहीं की आप उस लक्ष्य तक पहुचने ही वाले थे परंतु उससे पहले ही आपने अपना रास्ता बादल लिया हो, और अन्य लक्ष्य पर चलना शुरू कर दिया हो। आओ एक कहानी से इसी बात को समझते है:-

खेत की बोरिंग


एक किसान को अपने खेत में बोरिंग करवाना था, वह किसी जानकार द्वारा पानी वाली जगह चिन्हित करवा कर वहां बोरिंग करवाता है पहले 50 फीट, फिर 100 फीट, फिर 150 फीट और 200 फीट परंतु पानी नहीं आता। उसे किसी ने कहा यह गलत जगह है, पानी यहा नहीं निकलेगा, तो वह उस व्यक्ति की बात मानकर अन्य जगह बोरिंग करवाने लगता है, परंतु वहां पर भी पानी नहीं निकला, इसी तरह लोगो की बातों में आकर उसने कई जगह बोरिंग करवाया, परंतु वहां भी पानी नहीं निकला। इस तरह उसका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो गए, अंततः इस हालत को देख किसान की पत्नी को रहा नहीं गया, ओर उसने अपने पति को सलाह दी की आप किसी की बात ना मानकर सिर्फ एक जगह पर ही बोरिंग करवाएं और तब तक कराये जब तक कि पानी ना निकल जाए,उस किसान को अपनी पत्नी की बात सही लगी और उसने अगले दिन फिर से उसी जगह बोरिंग करवाना शुरू किया जहा वह सबसे पहले बोरिंग करवा रहा था,100 फीट और खोदने पर किसान को उसी जगह भरपूर पानी मिल गया जहा उसने काम बंद करवा दिया था,

इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य को एक रखें और तब तक उसे ना छोड़े जब तक उसे पा ना लो ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...