Tuesday 7 January 2020

#14 अपने सपनों को हकीकत बनाने का अचूक तरीका



सपने कई तरह के होते हैं और उन्हें देखने का तरीका भी अलग अलग हो सकता है, एक होता है बेसुध अवस्था में देखा गया सपना, मतलब नींद में, जो कि हर बार अलग अलग हो सकता है और एक होता है खुली आंखों से देखा सपना जो कि हर बार एक जैसा होता है, हर इंसान के दिल की गहराइयो मे कुछ सपने होते है जिनहे वे पूरा करना चाहते है। जैसे पायलट बनने का सपना, क्रिकेटर बनने का सपना, एक्टर बनने का सपना, अमीर बनाने का सपना आदि, परंतु क्या आपने उन सपनों को पूरा करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाया है, आपके सपने की ओर आप का पहला कदम, बहुत मुश्किल हो सकता है, यह भी हो सकता है की आप अपने आप से कह दे की मुझसे नहीं हो पाएगा । लेकिन फिर भी आप को आपका सपना पूरा करना बहुत जरूरी है तो कभी भी आप मुश्किलों के खतम होने का इंतजार न करे । जिस प्रकार किसी नदी के किनारे पर खड़े होकर तैरना नहीं सीखा जा सकता, उसके लिए नदी में कूदना आवश्यक है।





उसी तरह आप अगर मुश्किलों के खतम होने का इंतजार करोगे तो कभी भी अपने सपने पूरे नहीं कर पाओगे। आप को अपना सपना रोजाना अपनी आंखो के सामने रहना जरूरी है, इसके लिए आप अपने सपने की एक फोटो बना कर अपने बेड के सामने की दीवार पर लगा दे, जिससे कि रोजाना सुबह उठते से ही आप उसे याद रख सके और रोजाना उस सपने को पाने की योजना तैयार कर सके,









इस तरह आप एक सीढ़ी का निर्माण कर रहे होते हैं जो कि अंत में ऊंचाई पर रखे आपके लक्ष्य तक पहुंचाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...