Thursday 16 July 2020

#36 Which Indian brands are famous worldwide? || भारतीय ब्राण्ड्स जिन्हे दुनिया जानती है पर शायद हम नहीं ||



हम सभी अपने देश की तरक्की चाहते है और उसके लिए हमे ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादो का उपयोग करना चाहिए, इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी मे हम कई बार बिना सोचे समझे खर्च कर देते है, फिर वह पैसा चाहे हमारे देश से बाहर ही क्यो न जा रहा हो। 

ऐसा क्यो होता है ?
ऐसा होने के कई कारण है :-
1) टीवी और आखवारों मे इन विदेशी कंपनियो के विज्ञापन बहुत ज्यादा मात्रा मे दिखाये जाते है, जिस कारण ख़रीदते समय ये उत्पाद हमे जाने पहचाने लगने लगते है । 
2) डिमांड बढ़ाने के लिए इन उत्पादो की कीमत भी देशी उत्पादो से कम रखी जाती है जिससे हम सभी लालच मे आ जाते है। 
3) हमारे देश के बहुत से सेलिब्रिटी, जिन्हे हम पसन्द करते है, वे भी विदेशी उत्पादो के ब्रांड अंबेसिटर बनकर उनका प्रचार प्रसार करते है, जिसका फायदा उनके उत्पाद की सेल मे बढ़ोतरी से मिलता है। 
4) देशी उत्पादो  एवम ब्राण्ड्स की जानकारी का आभाव भी, विदेशी उत्पादो को बढ़ावा देने मे मदद करता है । 

कुछ प्रसिद्ध स्वदेशी ब्राण्ड :- 

01) Bajaj
02) Tata
03) Godrej
04) Parle
05) Amul
06) Reliance
07) Ashokleyland
08) Asian Paints
09) Infosys
10) Mahindra
11) Dmart
12) Patanjali
13) Dabar
14) Eicher
15) Essar
16) Havells
17) Emami
18) Force
19) Airtel
20) LIC
21) Micomax
22) SBI
23) L&T
24) HCL
25) Onida
26) Wipro
27) HDFC Bank
28) ICICI Bank
29) Hero
30) Britaniya
31) JSW
32) Zee
33) Adani
34) Mother Dairy
35) Royal Enfield
36) MRF
37) Apollo
38) Ambuja Cement
39) Sunpharma
40) Voltas
41) Surya
42) Orient
43) Khetan
44) BlueStar
45) Usha
46) Haldiram
47) MDH
48) Skumar
49) Siyaram
50) Raymonds



  • आटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय :-

Bajaj
Tata
Ashok Leyland
Hero
Mahindra
TVS
Eicher
Force
Tafe

  • सुपर मार्केट  क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:-

D-Mart
OnDoor
BigBazaar
More
Provogue

  • मोबाइल  नेटवर्क के क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:-

Jio
BSNL
Airtel

  • टेलिविजन क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:-

DD free Dish
Tata Sky
Dish TV
Airtel Digital TV
Sun Direct

  • उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:- 

Amul
Parle
Dabar
Britannia
Ruchi Soya
Patanjali

  • मेडिसिण्स के क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:-
Sun Pharma
Ajanta Pharma
Piramal Enterprises
Torrent Pharmaceuticals


  • वस्त्र क्षेत्र से जुड़ी कंपनीय:-
Skumar
Raymond
Siyaram
Ruf&Tuf

इस तरफ जब हम सर्च करे तो हज़ारो  ऐसे ब्राण्ड का पता चलता है जो एक समय बहुत प्रसिद्ध थे परंतु आज उनका अस्तित्व खतरे मे है, और उसके जिम्मेदार भी हम ही है, क्योकि हम सभी ने स्वदेशी ब्राण्ड्स को छोड़ विदेश अपनाया था। 

SHARE ON:



No comments:

Post a Comment

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...