Wednesday 30 September 2020

#37 Best Hindi Quotes of Life-IV || जीवन के सुविचार ||

 Best Hindi Quotes of Life

अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिए बल्कि गर्व कीजिये, 
“क्योकि” 
मोमबत्ती की याद तभी आती है, जब अंधकार होता है।



शुभचिंतक वो नहीं होते,
जो आपसे रोज़ मिलते, 
और बाते करते है, 
“बल्कि” 
वे होते है जो आपसे न भी मिले, 
परंतु आप की खुशी के लिए प्रार्थना करते है ।  



उनकी  परवाह मत करो, 
जिनका विश्वाश वक़्त के साथ बादल जाए, 
“बल्कि”
परवाह सदा उनकी करो, 
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे, 
जब आप का वक़्त बादल जाए ।”



घटिया लोगो की पहचान है,
उन्हे आप जितनी ज़्यादा इज्जत दोगे,
वे आपको उतनी ही तकलीफ देंगे।  



अनुभव कहता है, 
खामोशीया ही बेहतर है ....
शब्दो से लोग रूठते बहुत है। 


अपनी बेटी की तारीफ करना तो आसान है,
 मुसकिल तो बहू की तारीफ करना है। 


भाग्य को और दूसरों को, दोष क्यो देना, 
जब सपने हमारे है, 
तो कोशिश भी हमारी होनी चाहिए।



अगर आप ,
अपने आप को विजेता के रूप मे नहीं देख सकते, 
तो आप विजेता की तरह प्रदर्शन भी नहीं कर सकते, 
और न ही विजेता बन सकते है। 


बहुत देखा ज़िंदगी मे समझदार बनकर, 
“लेकिन” 
खुशिया हमेशा पागलपन से ही मिलती है ॥



मीठा शहद देने वाली मधुमक्खी भी, 
डंक मरने से नहीं चूकती, 
“इसलिए” 
सदेव होशियार रहे, ज्यादा मीठा बोलने वाला भी आपको नुकसान पहुचा सकता है। 




SHARE ON:-

1 comment:

Featured post

#25 5S सिस्टम द्वारा कार्य को आसान बनाने का तरीका

आज हम सभी को सबसे ज्यादा परेशानी वस्तुओ को खोजने मे होती है, फिर वह घर हो या कार्य क्षेत्र । यदि हमने अपने आस-पास की वस्तुओ को व्यवस्थित नह...